जागृति एक सामाजिक संस्था के सदस्य विक्रम वर्मा ने किया रक्तदान

धनबाद : रक्तदान को लेकर कई लोगो में तरह् तरह की भ्रांतिया है लेकिन आज के युवा इन सब बातो को पीछे छोड़ते हुए अपना रक्तदान कर लोगो को नया जीवन दे रहे है.

ऐसा ही जज्बा गुरूवार को देखने को तब मिला जब धनबाद के असर्फी हास्पीटल मे एडमिट प्रियंका को प्रसव के लिए एबी पाजिटिव रक्त की जरुरत थी और जागृति एक सामाजिक संस्था के सदस्य विक्रम वर्मा को जैसे ही ये जानकारी मिली वे फौरन रक्तदान के लिए तैयार हो गए.

सबसे बड़ी बात यह कि इन्होने रक्तदान के चक्कर मे अपना व्रत तोड़ दिया. क्योंकि इन्हे अच्छी तरह पता था कि एबी पाजिटिव बहुत कम पाया जानेवाला रक्त है.

विक्रम वर्मा पहली बार अपना रक्तदान कर रहे थे जिससे उन्हें काफी अच्छा अनुभव हो रहा था. उन्होंने आगे भी जरुरतमंदो के लिए रक्तदान करने और दुसरो को रक्तदान करने के लिए अपील करने की बात कही है.

Web Title : JAAGRITI SOCIAL ORGANIZATION VIKRAM VERMA DONATED BLOOD DONATION