भौंरा में बरामद नवजात को हजारीबाग स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी

धनबाद : विगत 27 जून भोरा ओपी क्षेत्र के डुमरी से पाए गए नव जात शिशु को आज,न्यायलय बाल कल्याण समिति (बैंच ऑफ मजिस्ट्रेट) धनबाद द्वारा वात्सल्य, स्पेशल एडॉप्शन एजेंसी  हजारीबाग भेज दिया गया है.

बाल कल्याण न्यायलय के शंकर रवानी ने कहा कि दिनांक 27 मई को भौंरा  डुमरी के चंपादेवी को शिशु एक नाली में मिला था और शिशु को अपने पास रख ली थी.

सीडब्लूसी के आदेश से भौंरा ओपी द्वारा शिशु को 28 मई सीडब्लूसी  में प्रस्तुत किया गया था, शिशु को बेहतर इलाज के पीएमसीएच  धनबाद में भर्ती कराया गया.

सरायढेला थाना के सहयोग से शिशु को पीएमसीएच  से रिलीज कराकर हजारीबाग भेज दिया गया. मौके पर अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूनम सिंह, धनंजय महतो, पुनीत कुमारी, शंकर नापित आदि मौजूद थे.

Web Title : HAJARIBAGH SPECIAL ADOPTION AGENCY RECOVERED IN NEWBORN BABY