हाय रे समाज - नवजात शिशु को कुत्तो ने नोचा, मौत

धनबाद : कतरास लिलौरी मंदिर रेलवे फाटक के समीप समाज को कलंकित करने वाला नजारा दिखा. यंहा एक पॉलीथीन में बंद नवजात शिशु का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद किया गया.

बताया जाता है की कुछ देर पहले तक नवजात जिन्दा था लेकिन पॉलीथीन के अन्दर बंद होने की तकलीफ के कारण वह रो रहा था. रोने की आवाज सुनकर और प्लास्टिक में कुछ हिलता डुलता देखकर कुछ कुत्ते वंहा जुटे और पॉलीथीन को फाड़ कर बच्चे को भी नोचना शुरू कर दिया.जिससे बच्चे की मौत हो गयी.

कुत्ते शिशु घसीटते हुए कतरास-राजगंज मार्ग पर ले आये. जिसे देख लोगों ने कुत्तों को मारकर भगया. लोगो में चर्चा रही की किसी ने कलंक से बचने के लिए ऐसा घिनौना कार्य किया होगा

Web Title : DOGS HAVE BEEN KILLED BY THE NEWBORN BABY