ममता शर्मसार : ड्रेन से बरामद हुई नवजात बच्ची

झरिया : एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा बुलंद कर लोगो को जागरूक करने में जुटी है. लेकिन लगता है की कंही न कंही चुक के कारण इस स्लोगंव्क का असर लोगो पर असर नहीं दिखा प्रा रही है.

कई ऐसे लोग अभी भी ऐसे है जो बेटियों को बोझ समझ कर कूड़े के हवाले कर देते है.

तजा मामला झरिया के भौंरा ओपी अंतर्गत ऊपर डुमरी बस्ती में देखने को मिला. जंहा एक नवजात बच्ची को एक ड्रेन से बरामद किया गया.  बच्ची जिन्दा थी और रोने की आवाज सुनकर वंहा एक के बाद एक भीड़ बढती गयी और भीड़ के साथ तरह तरह की चर्चाएँ भी बढ़ने लगी.

लोग उस माँ को भला बुरा कहने में लगे थे जिसने इस बच्ची को इतनी बेदर्दी के साथ ड्रेन में मरने के लिए रख दिया था.

लेकिन किसी ने सही कहा है की पैदा करने से पालने वाला अधिक बड़ा होता है. इस कहावत का भी जिवंत सबूत वंही देखने को मिल गया.

बस्ती की ही रहने वाली चंपा देवी ने बच्चे को गोद लेकर उसके पालन पोषण का बीड़ा उठाकर ममता को शर्मसार होने से बचा लिया. 

Web Title : NEWBORN BABY RECOVERED FROM DRAIN

Post Tags:

Newborn baby