रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

धनबाद: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्व कर्मचारी अमरजीत साहू को 2500 रूपये रिस्वत लेते रंगेहाथों दबोच लिया.

राजस्व कर्मचारी ने शनिचर पंडित से दाखिल ख़ारिज के एवज में रिश्वत की मांग की थी. जब इसकी सूचना एसीबी को दी गई तो जाल बीछाकर राजस्व कर्मी को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया.

राजस्व कर्मचारी ने शनिचर पंडित से एक डिसमिल जमीन की दाखिल-खारिज के लिए 3000 रुपए की रिश्वत मांगी थी.

Web Title : BRIBE REVENUE EMPLOYEE ARRESTED