ससुराल पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप

झरिया : न्यू कॉलोनी बनियाहीर हुसैन नगर की रहने वाली रौशनी प्रवीण ने उपायुक्त धनबाद के समक्ष लिखित शिकायत किया है कि उसकी ससुराल वाले निकाह के बाद से प्रताडि़त कर रहे हैं.

यहां तक की उसे ससुराल से निकाल दिया है. साथ ही दहेज में दिये गये तीस हजार रुपये का कपड़ा, गला चैन, कान का बाली, हाथ का मेंहदी छाला आदि भी छिन लिया है.

रौशनी प्रवीणी ने शिकायत में कहा कि उसका निकाह निजामुद्दीन उर्फ छोटू के साथ मई 2013 को हुआ था. यह निकाह मेरे मायका शिमलाबाहाल में हुई थी.

ससुराल में सास मैरुन निशा, भसूर इमामुद्दीन उर्फ मुन्ना, नन्द सोनी आदि लोग तरह तरह की प्रताड़ना देकर चरित्र ठीक नहीं होने का आरोप लगाते रहे हैं.

साथ ही मेरे भाई मो. जावेद हसन जो घनुडीह कोलियरी में कार्यरत है. उस पर जान मारने की साजिश की जा रही है.

पति निजामुद्दीन पहले भी एक निकाह कोर्ट में कर चूके हैं. मैने न्यायालय में ससुराल पक्ष के खिलाफ केश दर्ज कराया है.

इसको लेकर पति निजामुद्दीन मोबाइल संख्या 07506451435, 04842375717 से 17 मार्च से लगातार धमकी देते आ रहे हैं.

इसके अलावा मेरे भाई को बाहरी लोगों से धमकी दिलायी जा रही है. साथ ही केश उठाने की धमकी दे रहे हैं.

रौशनी प्रवीण ने उपायुक्त से सुरक्षा की मांग की है. और ससुराल वाले पर हड़पे गये जेवरात दिलाने की मांग किया है.

Web Title : BRIDE BLAIMED THEIR INLAWS FOR TORTURING