फॉल्स हाजिरी बनाये जाने पर कर्मचारियों ने किया विरोध

झरिया : बीसीसीएल के एनएस लोदना वर्कशॉप में वेल्डर के पद पर कार्यरत केदारनाथ महतो का फॉल्स हाजिरी बनाये जाने का स्थानीय कर्मचारियों ने सोमवार को विरोध किया.

इस दौरान गोदाम बाबू सह हाजिरी लिपिक सुरेश चंद्र के समक्ष पहुंच कर आक्रोश प्रकट किया. साथ ही कहा कि केदारनाथ अपने पैतृक गांव गया हुआ है.

बावजूद इसके 13 अप्रैल से लगातार उसकी हाजिरी बन रही है.

वहीं सुरेश चंद्र का कहना है कि वे दो दिनों से हाजिरी लिपिक का काम संभाल रहे हैं. उसके पहले क्या हुआ. उन्हें पता नहीं है.

इसके बाद सभी कर्मचारी अभियंता आलोक कुमार डोकानिया के समक्ष जा कर विरोध प्रकट किया. 

डोकानिया ने इस मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही. बाद में केदारनाथ का हाजिरी सोमवार को काट दिया गया.

Web Title : STAFF PROTEST AGAINST FALSE ATTENDANCE