री-एडमिशन सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर फारर्वड ब्लॉक का प्रदर्शन

झरिया : अखिल हिन्द फारर्वड ब्लॉक झरिया प्रखंड कमेटी की ओर से री-एडमिशन, प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय झरिया के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया.

इस प्रदर्शन में फारर्वड ब्लॉक व अग्रगामी महिला समिति के लोग शामिल थे.

प्रदर्शन से पूर्व हरि मंदिर आमलापाड़ा केसी गर्ल्स स्कूल के समीप से जुलूस निकाली गयी. जो विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय झरिया पहुंची.

प्रदर्शन के माध्यम से दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल अंचल अधिकारी को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. साथ ही चेतावनी दी गयी कि अगर 20 जून तक मांगे पूरी नहीं की तो 22 जून को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन किया जायेगा.

मांगों में झारखंड सरकार के निर्देश का उल्लंघन करते हुए निजि स्कूलों द्वारा री-एडमिशन की राशि लेने का विरोध, प्रज्ञा केन्द्र में जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनाने को लेकर मनमानी ढंग की वसूली, विकलांग पेंशन का भुगतान करने, श्रम विभाग के द्वारा निबंधित मजदूरों को बिहार की तरह 15 हजार रुपये सहयोग राशि का लाभ देने, एक लाख का जीवन बीमा, आवास की व्यवस्था, भूमि अधिग्रहण बील का विरोध आदि मांगे प्रमुख हैं.

विरोध करने वालों में जिला अध्यक्ष  मौफिज साहील, मनौवर आलम, सुनील कुमार ब्रमण, फातमा खातून, क रुणा सेन, अर्जुन राम, शंभू शरण प्रसाद, राजकुमार साव, दीपक साव, सुशिला वर्मा, रेणू देवी, पुष्पा देवी, पार्वती पांडेय, शकुना देवी, शकीला खातून, नीमलाल पंडित, शहनाज परवीण, बबीता धीवर, सोनी खातून, मीना देवी, निर्मला देवी, बतरुद्दीन, मो. जाहीद, रुकसाना परवीण, सन्नू आदि लोग प्रमुख हैं.

Web Title : FORWARD BLOCK DEMONSTRATE FOR 11 DEMAND INCLUDING RE ADMISSION