मासस ने फुंका सीएम का पुतला

धनबाद : मार्क्सवादी समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फुंका. आन्दोलनकारियो ने राज्य सरकार द्वारा बनाई गई स्थानीय नीति को झारखण्ड आदिवासी मूलवासी विरोधी बताया.

पुतला दहन कार्यक्रम की अगवाई कर रहे मासस नेता पवन महतो ने कहा कि रघुवर सरकार ने जो स्थानीय नीति को परिभाषित किया है उससे केवल बहारी लोगो को ही फायदा मिलेगा. झारखण्ड वासियो को छलने का काम इस सरकार ने किया है. 1932 के खतियान के आधार पर ही स्थानीय नीति परिभाषित होनी चाहिए.

Web Title : BURNT EFFIGY CM BY MSS