सीआईएसएफ का खंडीय स्तर तीन दिवसीय बास्केटबॉल मैच प्रतियोगिता

धनबाद : केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद मे जेलगोरा सेक्टर के डीनोबली स्कूल डीगवाड़ीह मे केऔसुब पूर्वी खण्डीय स्तर का अन्तर इकाई तीन दिवसीय बास्केटबाल मैच प्रतियोगिता-2017 का शुभारम्भ किया गया.

उद्घाटन इकाई प्रमुख उत्तम कुमार सरकार, उप महानिरीक्षक बीसीसीएल धनबाद द्वारा डीनोबली स्कूल के फादर ओस्कर होरो एवं वाइस प्रिसिंपल शांतनु दास की उपस्थिती मे किया गया.

उद्घाटन के दौरान केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद की बैण्ड पार्टी द्वारा धुन बजाकर खिलाडियों का हौसला बढाया गया. खण्डीय स्तर के मैच का मेजबानी करने का अवसर केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद को प्राप्त हुआ है.

इस बास्केटबाल टूर्नामेंट के लिए केऔसुब पूर्वी खण्ड की विभिन्न इकाईयों से कुल चार टीमे क्रमशः केऔसुब इकाई बीएसएल, बोकारों, केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद, केऔसुब इकाई नालको अंगुल और केऔसुब इकाई सीसीएल करगली एवं एनके एण्ड पिपरवार भाग ले रही है.

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच केऔसुब इकाई बीसीसीएन धनबाद एवं केऔसुब इकाई नाल्को अंगुल की टीम के मध्य खेला गया.

जिसमे बीसीसीएल धनबाद की टीम 28-04 से विजयी रहा. उद्घाटन मैच के दौरान मौके पर उपस्थित दर्शको का उत्साह देखते ही बनता था.

इस मौके पर केऔसुब की ओर से नेमहास तिर्की, वरिष्ठ कमाण्डेन्ट, ऐ0 के0 कुन्दन उप कमाण्डेन्ट शेर सिंह सहायक कमाण्डेन्ट, श्री ऐ के  देव सहायक कमाण्डेन्ट के साथ साथ इकाई के अन्य अधिकारी एवं बल सदस्य ने टीम के खिलाडियों का मनेाबल को बढाया.

Web Title : CISF SECTORAL LEVEL THREE DAY BASKETBALL MATCH CONTEST