सीआईएसऍफ़ रांची महानिरीक्षक ने किया धनबाद इकाई का निरिक्षण

धनबाद : केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद मे, महानिरीक्षक पूर्वी खण्ड मुख्यालय रांची अनिल कुमार द्वारा इकाई का निरीक्षण किया गया.

इस मौके पर उत्तम कुमार सरकार, उप महानिरीक्षक बीसीसीएल धनबाद द्वारा अनिल कुमार, महानिरीक्षक पूर्वी खण्ड मुख्यालय रांची एवं प्रेरणा पुंज, संरक्षिका अध्यक्षा पूर्वी खण्ड मुख्यालय रांची को किताब भेट कर इकाई राजपत्रित अधिकारी अतिथि गृह मे स्वागत किया गया.

निरीक्षण के प्रारम्भ मे एम0 जस्टिन इजुंग, सहायक कमान्डेण्ट की अगुवाई मे बल सदस्यों की सेरोमोनियल प्लाटून द्वारा अनिल कुमार, महानिरीक्षक पूर्वी खण्ड मुख्यालय रांची को केायला नगर मुख्यालय मे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

स्वागत सम्मान के पश्चात महानिरीक्षक महोदय द्वारा इकाई क्वाटर गार्ड एवं उसकी सुरक्षा मे तैनात बल सदस्यों का निरीक्षण किया गया.

इकाई क्वाटर गार्ड के निरीक्षण के पश्चात उनके द्वारा कार्यालयी दस्तावेजो एवं इकाई केायला नगर मुख्य कार्यालय का निरीक्षण किया गया.

मुख्य कार्यालय निरीक्षण के पष्चात महानिरीक्षक महोदय द्वारा इकाई के विभिन्न क्षेत्रों मे तैनात बल सदस्यों के साथ सुरक्षा के मुद्दो पर चर्चा, बल सदस्यों का हाल जानने एवं उनका मनोबल बढ़ाने के उद्देष्य से कोयला नगर कम्युनिटि हौल मे सैनिक सम्मेलन लिया गया.

इसी क्रम मे इकाई राजपत्रित अधिकारी अथिती गृह मे बीसीसीएल प्रबंधन के वरिश्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबधित विषयों पर चर्चा हेतु सभा के आयेाजन के साथ साथ इकाई के बल सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था.

Web Title : INSPECTOR OF CISF RANCHI INSPECTED THE DHANBAD UNIT

Post Tags:

CISF Ranchi