राजगंज में दिखेंगे एक से बढ़ कर एक हैरतंगेज कारनामे

राजगंज : राजगंज स्थित बजरंग बली मंदिर प्रांगण में बजरंग दल राजगंज की अगुवाई मे लक्ष्मी नारायण शर्कस कंपनी द्वारा शर्कस का आयोजन किया गया है. शुक्रवार की देर शाम पलटनटांड मैदान में शर्कस शो का उद्घाटन राजगंज थाना प्रभारी इम्तियाज अहसन ने किया. बताया जा रहा है की बंगाल से आये इस कंपनी के शर्कस में एक से बढ़कर एक कलाकारी उनके कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये जाते है.

ये हैरतंगेज कारनामो के लिए प्रशिद्ध माने जाते है. कंपनी के निदेशक गुरुपद दे ने बताया की प्रति दिन 2 शो चलाया जायेगा. पहला 3 बजे से दूसरा 6 बजे से जिसमें एक से बढ़ कर एक कलाकारी का आनंद ग्रामीण, महिलायें व बच्चे उठा सकेंगे. मौके पर बजरंग दल के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दे, सचिव राकेश कुमार चौरसिया, संगठन सचिव सुबोध चौरसिया, कोषाध्यक्ष प्रमोद चौरसिया,  संयोजक चंदन दे, मुख्य सलाहकार शुभंकर राय, वार्ड सदस्य संजय माहुरी, संतोष अग्रवाल, व्यास चौधरी, जमेदार धनंजय सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी गण मौजूद थे.

Web Title : CARCUS EVENT LED BY THE BAJRANG DAL RAJAGNJ