फणीश्वरनाथ रेणु जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया

धनबाद : फणीश्वरनाथ रेणु सेवा संघ धनबाद ने हिन्दी के महान आंचलिक कथाकार रेणु का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन अखिल भारतीय धानुक उत्थान संघ के बैनर तले शनिवार को गांधी सेवा सदन में किया. समारोह का उद्घाटन अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ बिहार प्रांत के अध्यक्ष शैलेन्द्र मंडल ने मुख्य अतिथि के तौर पर किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने धानुक समाज से अपने हक के लिए एक जुट होने की अपील की. उन्होंने बिहार व झारखंड के धानुकों से जनजाति का दर्जा देने के लिए सरकार के समक्ष मांग उठाने की अपील की. समारोह की अध्यक्षता राजमंगल सिंह ने की. मौके पर प्रेमशंकर मंडल, अवधेश महतो, सकलदेव राय, संतोष मंडल, गणेश राउत, हरभजन महतो, फेकन महतो, नागेश्वर मंडल, अवधेश महतो, निंरजन मंडल, अजय कुमार मंडल, राजेन्द्र मंडल, कामेश्वर मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Web Title : CELEBRATION OF PHANISWARI NATH RENU BIRTH ANNIVERSARY