दूसरे दिन रामचरित मानस का संगीतमय परायण

धनबाद : जगजीवन नगर स्थित मानस मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय नवाह परायण एवं मानस सम्मेलन के दूसरे दिन प्रातःकालीन सत्र की शुरूआत पंडित देवी प्रसाद पांडेय के मानस पाठ से हुआ.

प्रातःकालीन सत्र में रामचरितमानस का परायण किया जाता है, तथा सायंकालीन सत्र में उस परायण की व्याख्या की जाती है.

परायण में याज्ञवल्क्य भारद्वाज संवाद, सती का मोह एवं शिव पार्वती संवाद का संगीतमय परायण किया गया.

इस अवसर पर शिवपूजन तिवारी, गोपाल सिंह, ज्योति नारायण झा, एनके सिन्हा, योगेन्द्र झा, कमलेश्वरी सिन्हा, शिवप्रसाद आदि उपस्थित थे.

Web Title : CELEBRATION OF RAMCHARITRA MANAS AT MANAS MANDIR