सड़क दुर्घटना में मजदुर की मौत

धनबाद: स्कोर्पियों के धक्के से शनिवार को एक दैनिक मजदूर की मौत हो गई. चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए. सभी पीएमसीएच में इलाजरत हैं.

गोविन्दपुर पुलिस ने स्कार्पियो जब्त कर लिया है. चालक मौके से भागने में सफल रहा.

रोजाना की तरह जामताड़ा से काम की तलाश में दजर्नों दैनिक मजदूर गोविन्दपुर आते हैं. आज भी सभी सुभाष चैक के पास खड़े थे.

उसी समय तेज रफ्तार में आ रहे स्कार्पियो ने इन मजदूरों को कुचल दिया.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.

वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ईलाज के दौरान गम्भीर रूप से घायल रूपलाल सोरेन की मौत हो गई.

Web Title : MAN DIED IN ROAD ACCIDENT AT GOVINDPUR