केंदुआ में मनाया गया चड़क पूजा, शरीर में कील चुभोकर की भक्तो ने शिव आराधना

केंदुआ : गोधर कुर्मीडीह 15 न. बस्ती में चड़क पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व के तीसरे दिन भक्त अपने पीठ पर लोहे की कील चुभो कर चड़क खूंटे से झूलकर भगवन शिव की अराधना की.

मौके पर मौजूद भूषण महतो ने बताया कि यह चड़क पूजा हमारे यहाँ पूर्वजो से होता आ रहा है. पहले दिन फेलाल, दूसरा दिन उपवास, तीसरा दिन पारन, चौथे दिन आराधना की समाप्ति होती है.  

ग्रामीण भगवान शिव की आराधना करते हुए अपने परिवार की सुख शांति की कामना करते है और उनका मानना है की इस अराधना से उनकी मुराद जरुर पूरी होती है.

मोके पर अंकित महतो, राहुल महतो, जयप्रकाश महतो, राजू महतो, बबलू महतो, नरेश महतो, बिजय महतो, अजय महतो, गोपी महतो, जितेंद्र महतो, रंजीत महतो, गोबिन्द महतो, नन्दलाल महतो आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे.

 

Web Title : CHADAK PUJA CELEBRATED IN KENDUA DEVOTEES OF KAIL CHOBHOKAR IN THE BODY WORSHIPED SHIVA