Video : कलश शोभायात्रा के साथ महारुद्र यज्ञ का श्रीगणेश

धनबाद/बरवाअड्डा : गोविंदपुर प्रखंड के दामकाड़ा पंचायत के पाण्डेयबरवा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीश्री 1008 महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया. कलश यात्रा में पाण्डेयबरवा, ढूढ़वाडीह के ग्रामीण शामिल हुए. 151 कन्याओं ने जलयात्रा निकाली.

भक्तों ने हर-हर महादेव, जय श्रीराम, धर्म की जय हो अधर्म की नाश हो आदि जयकारे लगाते हुए रानीबांध से जल उठाकर गाजे बाजे के साथ पुन: यज्ञ मंडप में कलश की स्थापना की.

इससे पूर्व आचार्य सोनू कुमार पाण्डेय ने मंत्रोच्चारण कर कलश में पानी भरवाया. यज्ञ में रात्रि को वृंदावन से पधारे स्वामी राम गोपाल जी रामचरित्र मानस का प्रवचन देंगे.

वही 18 मई को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है.

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेन्द्र पांडेय, उपाध्यक्ष गोपिकांत शोरेन, सचिव विक्की साव, घन्टु मंडल, माणिक मंडल, मनोज पाण्डे, राजू साव, शंभु साव, विनोद साव, धनश्याम महतो, विनय बिहारी,पवन महतो, प्रदीप महतो, गौउर मंडल समेत दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित थे.

Web Title : MAHARUDRA YUG STARTED WITH KALASH SHOBHA YATRA

Post Tags:

Barwadda