चडक पूजा में पीठ और जीभ के कील डालकर की शिवभक्ति

राजगंज : राजगंज के धावाचीता में शिव मंदिर परिषर में चड़क पूजा मनाया गया. साठ सत्तर की संख्या में भक्त शुक्रवार को उपवास रख कर शानिवार को अपने पीठ व ओठ में लोहे की कील लगवा कर नाचते गाते, झूमते हुए चडक खुंटे पर झुल कर अपने आराध्य भगवान शिव एवं माँ पार्वती के प्रति भक्तिभाव का प्रदर्शन किया.

यह पर्व झारखंड की अदभुत संस्कृति से जुडा है व इसमें जीवंतता साफ झलकती है.  इससे पूर्व शुक्रवार को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया.

जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे. भोक्ता पर्व के अवसर पर ग्रामीण मेले का आयोजन भी हुआ. जो शुक्रवार को शुरू होकर शानिवार को दोपहर तक रहा.

पुजारी शंकर तिवारी ने विधिवत पूजा करायी, समिति सदस्य लखि राम महतो, शिबू महतो, दिलीप गोपी, सुधीर महतो, अनिल महतो, उमाकांत, सुरेश, सुभाष, मुकेश, शंकर आदि मौजूद थे.

Web Title : INSERTING THE NAIL OF THE BACK AND TONGUE IN CHAKK PUJA