पाठशाला में बच्चों ने मचाई होली की हुडदंग

कतरास : पाठशाला,  शिक्षा की नई उड़ान, कतरासगढ़ में भी बच्चों ने जमकर होली का हुड़दंग मचाया. बच्चों ने एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश सिंह,  शिक्षिका उमा,  रिंकी और बबीता देवी ने बच्चों को रंगों को सावधानी से खेलने की सलाह दी.

बताते चलें कि बच्चों की वार्षिक परीक्षा का अंतिम पेपर शुक्रवार को खत्म हुआ और विद्यालय नें अपना एक वर्ष भी पूरा किया.

इस अवसर पर  विद्यालय के निदेशक गौतम वर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की होली आपसी मतभेद जाति, धर्म,  भेदभाव को भुलाकर एक होने का सन्देश देती है. सभी मिलजुलकर होली मनाये

Web Title : CHILDREN PLAY HOLI IN SCHOOL