कोयलानगर अस्पताल में सीआईएसएफ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

धनबाद. शुक्रवार को कोयलानगर अस्पताल में केंद्रीय सुरक्षा बल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के निदेशक-वित्त के एस राजशेखर, निदेशक तकनीकी देवल गंगोपाध्याय एवं केंद्रीय सुरक्षा बल के डी0आई0जी0 यू के सरकार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.

इस शिविर में लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और करीब 25 यूनिट रक्त जमा किये. इस काम में डा0 रणविजय प्रताप एवं अस्पताल के प्रभारी मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा0 श्रीनिवास और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा.

कार्यक्रम में बीसीसीएल के चिकित्सा अधिकारी श्री डा0 डी के झा, महाप्रबन्धक-कार्मिक वीआईपी सेल राजपाल यादव, डा0 के पी सिंह, डा0 प्रभारिटोलिया, डा0 एस पण्डित, डा0 अखिल बाजपाई, डा0 रश्मि प्रभा दत्ता तथा कोयलानगर अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.

Web Title : CISF ORGANIZED BLOOD DONATION CAMP AT KOYLNAGAR HOSPITAL