क्रिश्चियन फोरम ने की सुरक्षा की मांग

धनबाद : दिल्ली के गिरिजाघर और शिक्षण संस्थानों पर हमले के विरोध में हील कॉलोनी स्थित संत अंथोनी गिरिजाघर के अल्पसंख्यक ईसाई का एक प्रतिनिधि मंडल ऑल क्रिश्चन यूनिटी फोरम के बैनर तले उपायुक्त से मिला और राज्य के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उनसे सुरक्षा की मांग की.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल फादर अमातुस कुजुर ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने दिल्ली में वहां के गिरिजाघर और ईसाई के शिक्षण संस्थानों पर हमले किए.

इसका हम विरोध करते हैं. साथ ही राज्य सहित धनबाद में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार को उपायुक्त के माध्यम से अवगत कराने के लिए हमने मांग पत्र सौपा है.

उन्होने कहा कि वर्ष 2014 से अबतक दिल्ली के 5 गिरिजाघरो पर तोड़फोड़ कर ईसाई समाज के सम्मान और मर्यादा की क्षति पहुंचाई गयी. असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए.

Web Title : CHRISTIAN FORUM SEEKING THE PROTECTION