बेटी बचाओ अभियान पर चर्चा

धनबाद : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाने के लिए समाहारणालय में एक बैठक हुई.

अध्यक्षता डीसी कृपानंद झा ने की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य संबन्धित विभाग के अधिकारी गण भी थे.

जिले में घटते लिंगानुपात को समानुपात में लाने, जागरुकता कार्यक्रमों को बढावा देने सहित बच्चियों की मृत्य दर में कमी लाने आदि महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की गई.

डीसी ने कई दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए. कहा कि इस योजना को सही दिशा देने के साथ जो भी संबंन्धित विभाग इस कार्य में लगे है उसे भली भांती धरातल पर उतारना हमारा उद्देश्य है.

सिविल सर्जन डॉ. अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि भ्रूण की जांच न हो तथा गर्भपात न हो तो इस योजना को सफल बनाने में मदद मिलेगी.

साथ ही जो 7 तरह की बिमारियां हैं जिस वजह से शिशु की मृत्यु हो जाती है उसके बचाव के लिए विभाग टीके लगाती है और विभाग की कोशिश रहती है कि कोई भी बच्चा टीके से वंचित न रहे.

Web Title : DC KRIPANAND JHA DISCUSSED OVER BETI BACHAO ABHIYAN