बिजली चोरी मामले में कई पर एफआईआर

राजगंज : राजगंज थाना क्षेत्र के लालबाज़ार में बिजली विभाग के एसडीओ विषम्भर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी की गई. 

कई लोगो पर बिजली चोरी का आरोप लगते हुए एसडीओ ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.

वही स्थानीय लोगो ने आरोप लगाया है की कुछ लोगो को जानबूझकर मामले में फसाया गया है.

जबकि कुछ लोगो के यहाँ से न तो तार बरामद हुआ है और न ही जाँच में बिजली चोरी की बात सामने आई है.

वही मामले के शिकार हुए लोगो ने उंच्च पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करने की बात कही है.

Web Title : LODGED FIR FOR ELECTRICITY THEFT AT RAJGANJ