ग्राम बचाओ समिति का धरना

धनबाद : धनबाद के कोला कुसमा क्षेत्र को नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित करने के विरोध में आज ग्राम बचाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओ ने धरना दिया.

हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर नारेबाजी की. ग्रामीण उमेश सिंह ने कहा कि पूर्व में कोला कुसमा ग्रामीण क्षेत्र था लेकिन जिला प्रशासन ने इसे नगर निगम में शामिल कर सभी सुविधाओं से वंचित कर दिया है. अब इस क्षेत्र में बिजली से लेकर होल्र्डिंग टैक्स में भी बढ़ोतरी हो

रही है. 

Web Title : DHARNA OF GRAM BACHAO SAMITI AT DHANBAD