Video - सावधान : मधुलिका स्वीट कर रहा ग्राहकों के सेहत से खिलवाड़, परोसा फफूंदी वाला समोसा

धनबाद : अगर आप धनबाद के प्रतिष्ठित और नामी गिरामी होटलों में खाने के शौकिन है, ये सोचकर है की वहां उत्कृष्ट और बेहतरीन क्वालिटी का नाश्ता या सनैक्स मिलेगी, जो आपकी सेहत का ख्याल रखते हुए आपको मुहैया कराया जा रहा है तो जरा सावधान हो जाईये.

क्योंकि वे अपने जरा से नुकसान से बचने के लिए आपके सेहत के साथ खिलवाड़ करने में जरा भी नहीं सोचेंगे.

ताजा घटना धनबाद के प्रतिष्ठित मिठाई दुकान मधुलिका स्वीट्स जो ग्राहकों को हाइजिनिक नास्ता एवं मिठाई देने का दावा करने वाले प्रतिष्ठान की है.

शहर के सबसे नामचीन स्वीट्स कॉर्नर बरटांड स्थित मधुलिका स्वीट्स में घटी, जंहा एक कस्टमर को बासी और फफूंदी लगा समोसा उसके प्लेट में परोस दिया गया.

समोसा तोड़ते ही धनबाद के ही रहने वाले रौशन जमील हैरान रह गए. उन्होंने जब होटल के कर्मचारी से इस बारे में बात की तो उसने बदनामी से बचने के लिए समोसा को ठीक बताया, जबकि उसी होटल के एक कर्मी ने समोसे को ख़राब बताते हुए समोसे से भरा प्लेट शॉप के अंदर कूड़े में फेक दिया, और कहा कि कभी-कभी स्टाफ से गलतियां हो जाती है.

अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि धनबाद जिला के स्वास्थ्य विभाग क्या कर रहे है. इन होटलों को बासी और ख़राब फ़ूड बेचने से लेकर ग्राहकों के सेहत से खिलवाड़ करने का लाइसेंस किसने दिया.

क्या ऐसे होटलों की जांच होगी. या जांच के नाम पर महज खानापूर्ति उन्हें मनमानी करने दिया जाएगा.

डॉ एनके सिंह का कहना है कि फंगस एक तरह का कीड़ा है जो शरीर में जाने के बाद हमारे विभिन्न अंगो को बीमार कर सकता है. फ़ूड पॉईजन सहित कई विभिन्न रोग को जन्म दे सकता है.

Web Title : MADHULIKA SWEET FILLED WITH THE HEALTH OF THE CUSTOMERS SERVING MILDEW SAMOSA