क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन

धनबाद : शनिवार 10 दिसंबर को दोपहर एक बजे से संध्या 7 बजे तक जिला स्तरीय क्रिसमस मिलन समारोह-2016 का आयोजन संयुक्त मसीही संघ, धनबाद द्वारा गोल्फ ग्राउण्ड स्थित न्यु टाउन हॉल में आयोजित किया गया है.

कार्यक्रम में पूरे धनबाद से समस्त ईसाई समुदाय के लोग हिस्सा ले रहे है. इसका मुख्य आकर्षण बासक द गॉस्पल बैंण्ड, जमशेदपुर और साक्षी ग्रुप धनबाद होगें.

ईसाई समुदाय की लोकप्रिय गायिका डॉ. प्रेमी टोप्पो भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. क्रिसमस के पूर्व क्रिसमस मिलन का आयोजन ईसाई समुदाय के लोगों में यह चेतना जगाने के लिए किया जाता है कि यीशु मसीह के जन्म की घड़ी बस आने ही वाली है.

साथ ही संदेश देता है कि सारी दुनियॉं के लोग पूरे मन और आध्यात्मिक रुप से तैयार हो जाओ बस यीशु मसीह इस दुनिया में आने ही वाले है.

Web Title : CHRISTMAS GET TOGETHER ORGANIZED