तेतुलमारी दुष्कर्म कांड की पीड़िता का बयान दर्ज

तेतुलमारी थाना क्षेत्र में नाबालिक के साथ हुये दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कांड की पीड़िता का बयान अदालत में दर्ज कराया.

प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एम. गुईन की अदालत में दिये बयान में पीड़िता ने बताया कि 6 दिसंबर को शाम पांच बजे जब वह घर के बाहर वर्तन मांज रही थी उसी वक्त मुहल्ले का विकास मल्लाह मुंह में दुपट्टा  बांध उसे बगान में ले गया और दुराचार किया. पीड़िता ने बताया कि विकास ने उसे जान मारने की भी धमकी दी थी.

Web Title : TETULMARI RAPE VICTIMS STATEMENT OF CASE