न्याय के लिए चक्कर काट रही है पूजा टॉकीज के क्लर्क की विधवा

धनबाद : पूजा टॉकीज के बूकिंग क्लर्क बैजनाथ सिंह की 19 अगस्त को हुई सड़क दुर्घटना में मौत के बाद परिजन न्याय के लिए चक्कर काट रहे है. बैजनाथ की विधवा सिया देवी ने गांधी सेवा सदन में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि मुआवजा को लेकर कोई सुनवाई नही हो रही है.

बैजनाथ के इस विधवा पर बेटे के साथ तीन बेटियो की जिम्मेदारी है. सिया देवी का आरोप है कि पति की मौत के बाद पूजा टॉकीज प्रबंधन ने भी मुंह मोड़ लिया है. इनका कहना है कि पेंशन के साथ -साथ बेटियो की शादी , कन्या दान योजना , जन धन योजना का लाभ देने का दम भरने वाले पूजा टॉकीज प्रबंधन अब सीधे तौर पर मुंह मोड़ लिया है.

इधर पूजा टॉकीज के मालिक प्रशांत सिंह का साफ तौर पर कहना है कि घटना 19 अगस्त की है और बैजनाथ 18 अगस्त से ही छुटटी पर थे ऐसे में प्रबंधन की जवाबदेही कही से नही बनती है फिर भी प्रबंधन जो वायदे कीये है उसे पुरा कर रही है पर पिड़ित के द्वारा एक साजिश के तहत लगातार हॉल बंद करा देने सहित नाना प्रकार से धमकिया दी जा रही है.

Web Title : CIRCLING IS JUSTICE FOR THE WIDOW OF WORSHIP TALKIES CLERK