स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनी शौचालय को रेलवे ने ध्वस्त किया

नावागढ़ : बाघमारा प्रखंड के फुलारीटांड़ पंचायत अंतर्गत मंगरा हाट लेप्रोसी टोला में सोमवार की शाम को स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने पांच शौचालय का दरवाजा रेलवे की टीम उखाड़ कर ले गयी. साथ ही एक शौचालय को ध्वस्त कर दिया.

रेल अधिकारी का कहना था कि शौचालय रेलवे की जमीन पर बनाया गया है इसलिए इन्हें तोड़ दिया गया. भुक्तभोगी लाभुक ने मुखिया दिलीप कुमार विश्वकर्मा से मिलकर इसकी शिकायत की.

मुखिया ने कहा कि की डीसी के आदेश पर ही रेलवे की जमीन पर शौचालय का निर्माण कराया गया है. लेप्रोसी टोला के लोगों का कहना है कि हमलोग 50 वर्ष से रह रहे हैं. सरकार से जो सुविधा मिली वो भी रेल अधिकारियों ने बर्बाद कर दिया.

दूसरी तरफ महुदा रेलवे सेक्शन के इंजीनियर मो. कुतुबुद्दीन ने बताया कि धनबाद में डीडीसी, बीडीओ और आद्रा रेल मंडल के अधिकारी के बीच शौचालय निर्माण पर बैठक हुई थी. नए शौचालय निर्माण पर लिखित सहमति नहीं बन पाई है. इसलिए रेलवे की जमीन पर नए शौचालय का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा

Web Title : CLEAN INDIA MISSION REMAINS UNDER THE RAILWAYS DEMOLISHED TOILET