कॉलेज प्रबंधक पर मनमानी का आरोप लगाते हुए छात्राओं का हंगामा

धनबाद : धनबाद के एसएसएलएनटी  महिला कॉलेज में मेट्रिक की परीक्षा के दौरान एबीवीपी की छात्रों ने कॉलेज प्रबंधक के केम्पस  में जमकर हंगामा किया.

छात्रों का आरोप हैं की इंटरनल परीक्षा में लड़कियो को बार बार फेल कर  किया जा रहा हैं. उन्होंने कॉलेज प्रबन्धक पर मनमानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा की अगर इस तरह का रवैया रहा तो सभी छात्र मिलकर कॉलेज के केम्पस में धरना प्रदर्शन करेंगे.

वही छात्रा निहारिका सिंह ने कहा की कॉलेज प्रबंधक मनमानी करते हुए बार बार लड़कियों से एग्जाम ले रहे है. इन्टरनल एग्जाम में जीरो मार्क्स दिया जा रहा है जिसका मतलब है की स्टूडेंट पढ़ने में लापरवाही करते है.

वहीं कॉलेज प्राचार्य पुलिस की धौंस दिखाकर छात्रों को शांत कराती रही

Web Title : COLLEGE STUDENTS ALLEGING ARBITRARY MANAGER RUCKUS