मोमेंटम झारखंड की सफलता के लिए हवन

धनबाद :  मोमेंटम झारखण्ड को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को धनबाद के विकाश नगर स्थित सूर्या मंदिर में भगवन शिव की पूजा अर्चना की गई.

इस  दरमियान विकाश नगर के सैकड़ो महिलाए पुरुष भगवन शिव की पूजा अर्चना के साथ साथ शिवलिंग को दूध से नहलाया.साथ ही हवन कुंड में महिलाए परिक्रमा कर मोमेंटम झारखण्ड को सफल बनाने  की प्रार्थना की.

आयोजक अरविन्द पाण्डेय ने कहा की मोमेंटम झारखण्ड को सफल बनाने को लेकर  भगवन शिव की पूजा अर्चना की जा रही है. लोगो ने भगवान से ये प्रार्थना की है की मोमेंटम झारखण्ड का सपना साकार हो .

Web Title : MOMENTUM JHARKHAND FOR THE SUCCESS OF FIRE