छात्राओं ने दिया धरना

धनबाद : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के बेनर तले आज कई छात्राये अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठ गई. छात्राओ का आरोप है की छात्र संघ चुनाव ख़तम होने के बाद भी अभी तक अध्य्क्ष उपाध्यक्ष को कार्यालय नहीं मिला है. जब इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की जाती है तो उनको कहना होता है की वे इस विषय में कुछ नहीं कर सकती है, वही छात्र चुनाव में जीते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारो को अभी तक कार्यालय और अन्य सुविधा नहीं मिलने के खिलाफ छात्राओ ने विरोध जताया है.

वही अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पल्लवी पायल ने कहा की अभी तक हमलोगों को कार्यालय नहीं दिया गया. साथ ही कॉलेज प्रबंधक हमलोगों से किसी भी तरह की बात नहीं करती हमलोग कुछ भी कहते उस पर ध्यान नहीं दिया जाता है, हमलोगों को अनदेखा किया जाता है साथ ही उन्होंने कहा की जल्द ही कार्यालय नहीं मिला तो हमलोग आगे और तीव्र आंदोलन करेंगी.

Web Title : COLLEGE FEMALE STUDENTS ON DHARNA WITH THEIR DEMANDS