निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत

धनबाद : सदर थाना अन्तर्गत झाड़ुडीह स्थित सुमित्रा अपार्टमेंट की बगल में बन रही नई बिल्डिंग में काम कर रहे मजदुर कृष्णा की अपार्टमेंट से गिर कर मौत हो गई. इस घटना को लेकर अपार्टमेंट में काम कर रहे दूसरे मजदूर सदमे में है.

वहां काम कर रहे ठेका मजदूर विश्वनाथ पासवान ने कहा कि आज सुबह काम के दौरान बिल्डिंग से गिर जाने के बाद कृष्णा की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. सूचना देने के बाद अपार्टमेंट के मालिक महेंद्र सिंह और सुरेश सिंह घटना स्थल पर आए और चले गए. घंटो बाद घटना स्थल पर पहुंची धनबाद थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया. इस संबंध में पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

Web Title : UNDERCONSTRUCTION BUILDING WORKER DIED AFTER FALLING FROM