समाधान ने जरूरतमंदों के बीच किया कपड़ों का वितरण

धनबाद : समाधान बच्चों की शिक्षा सम्बद्ध सामाजिक संस्था ने आज जरूरतमंदों के बीच 1100 कपड़ों का वितरण किया. संस्था द्वारा धनबाद रेलवे स्टेशन के बाहर वस्त्र दे जाए वस्त्र ले जाएं का स्टॉल लगाए गया. इसके तहत बड़ी संख्या में लोगों ने कपड़े स्टॉल पहुंचाए एवं जरूरतमंदों के बीच कपड़ों का वितरण किया गया.

बता दें कि यह कपड़ों का वितरण का कार्यक्रम पिछले वर्ष से ही चल रहा है जो आने वाले समय में धनबाद जिले के अलग-अलग जगहों में लगातार चलता रहेगा. इस कार्यक्रम में शरीक होकर समाधान के सभी वॉलंटियर काफी उत्साहित दिखे.

मुस्कान देकर मुस्कुराना अच्छा लगता है

संस्था सदस्यों ने बताया कि गरीब और जरूरतमंदों को कपड़े बांटने में बहुत अच्छा लगता है, इन लोगों के चेहरे पे मुस्कान बनी रहे इसके लिए हम प्रयास करते रहेंगे. कार्यक्रम में समाधान के 50 वॉलंटियर दीपा सिंह, तेजन, अविनाश, बिट्टू, रोहित, उमेश, अनवर, नीरज, मृगेंद्र ,परवीन और अन्य मौजूद थे.

 

 

Web Title : SAMADHAN DISTRIBUTED CLOTHS AMONG NEEDY PEOPLE