पुराने वाहनों से फैल रहा कुमारधुबी में प्रदुषण

कुमारधुबी : कुछ साल पहले सुप्रिम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था की पुराने वाहन नही चलेगी जिसके कारण प्रदुषण बढ़ रही हैं, इस फैसले के बाद सभी राज्यो को इसे लागु करने को कहा गया. किन्तु आज भी पुराने वाहनों का बोझ कुमारधुबी को झेलना पड़ रहा हैं, आपको बता दे की कुमारधुबी में आये दिन प्रदूषण फ़ैलाने वाली गाड़ियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी ही रही है, जिससे कई प्रकार कि बिमारिया ने क्षेत्र में दस्तक दे रही है.

नये डीजल वाहन आने के बाद पुराने ऑटो गाड़िया बंद हो गयी फिर भी कुमारधुबी में पुराने वाहनों को नए माल वाहक गाड़ियों के रूप में इस्तेमाल हो किया जा रहा है.क्या गाड़ियों के आकार बदलने से गाड़ियों के पुराने इंजनों से निकलने वाले प्रदुषण जैसे धुआँ, साउंड क्या बदल सकती हैं?

आपने देखा होगा कि आपके नजदीक में किसी पुराने गाड़ियों को चालू करने के समय जितने जोड़ो की आवाजें होती हैं जिससे आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, झारखण्ड सरकार को भी इस समस्या पर विचार करना चाहिए साथ ही धनबाद ट्रैफिक प्रशासन को भी इस ओर नजर दौरानी चाहिए.

Web Title : POLLUTION SPREADING AT KUMARDHUBI FROM OLD VEHICLES