काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया पीएम का पुतला दहन

धनबाद : लोकसभा से 25 सांसदों की निलंबन  के विरोध एवं निलंबन निलंबन वापसी की मांग  को लेकर आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर कांग्रसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का  पुतला जलाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जला रहे  कांग्रसि कार्यकर्ताओं ने कहा कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ,नरेन्द्र मोदी के इशारों पर काम कर रही है ,सुषमा ,शिवराज एवं वसुंधरा जैसे भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त न करके बल्कि कांग्रेस के ऐसे सांसदों को बर्खास्त रहे है.

जो लोकसभा में जनता के लिए आवाज उठाते है. इनकी मांग है कि लोकसभा से निलंबित सभी 25 सांसदों को अविलम्ब निलंबन वापस लिया जाय नहीं तो सड़क से लेकर संसद तक जोरदार विरोध किया जायेगा.

Web Title : CONGRESS WORKERS BURN EFFIGY OF PM