सर्वमंगला नर्सिंग होम में प्रसव संबंधी की गयी जांच

बरवाअड्डा : सर्वमंगला नर्सिंग होम धनबाद में मंगलवार को अमेरिकी संस्था जेपाइगो की टीम द्वारा प्रसव संबंधी चिकित्सा की जांच की. जांच में प्रसव के पूर्व, प्रसव के समय एवं प्रसव के बाद की स्थिति पर जांच के दौरान सही पाया. टीम में जेपाइगो के झारखंड प्रभारी सुरंजीन प्रसाद, केन्द्रीय अस्पताल के स्त्री रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरूण अग्रवाल, बोकारो के डॉ. रतन केजरीवाल, प्रोग्राम मैनेजर सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.

इस अवसर पर डॉ. सर्वमंगला प्रसाद ने बताया कि नर्सिंग होम बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए तत्पर है. जांच के दौरान डॉ. हरदेव प्रसाद, प्रबंधक दिलीप कुमार, प्रकाष कुमार, सावित्री देवी आदि मौजूद थे.

Web Title : BIRTH RELATED TREATMENT INVESTIGATION IN SARVMANGLA NURSING HOME