मध्य विद्यालय धैया में विज्ञान -प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

धनबाद : मध्य विद्यालय धैया में आज वर्ग 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान -प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट वर्क का प्रदर्शन किया गया, इसमें बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग,गोबर गैस से बिजली उत्पादन, स्मार्ट सिटी, सोलर सिटी, स्वच्छ रेलवे स्टेशन,सौर-मंडल, पनबिजली, पवन -चक्की,कचरा- प्रबंधन,स्वच्छ भारत मिशन आदि मॉडल बनाकर संदेश दिया की innovative शिक्षा के माध्यम से अध्यापन कराई जाए तो सरकारी विद्यालय के बच्चें भी छुपी हुई प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं.

स्मार्ट-सिटी तथा कचरा प्रबंधन (recycling)का मॉडल उत्कृष्ट रहा. स्मार्ट सिटी के ग्रुप लीडर में मुख्य रूप से जिदान टोपनो, मुन्ना ,अनिकेत एवम कचरा प्रबंधन में शिवम् सिन्हा,विकाश गोप तथा अनमोल का विशेष् योगदान रहा. सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा. जज के रूप मे कंचन कुमारी,ओम प्रकाश शर्मा, राज कुमार वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई.

Web Title : SCIENCE EXHIBITION CONDUCTED IN DHAIYA MIDDLE SCHOOL