कुआं ढहने से बना गोफ

बरवाअड्डा : गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत दामकाड़ा-बरवा पंचायत के बड़ाजमुआ गांव स्थित सरकारी कुआं पिछले दो दिनों से हुए भारी बारिश के कारण ढह गया. इस संबंध में मंगलवार को पंचायत के मुखिया जोबारानी महतो एवं ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन प्रखंड विकासपदाधिकारी को आवेदन देकर कुआं मरम्मत कराने की मांग की है.

ग्रामीणों ने दिए आवेदन में कहा है कि कुआं के अगल-बगल में लोगों के घर है और कुआं ढहने से गोफ बन गया है. जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. आवेदन में गोपाल महतो, राजेश महतो,बरूण ठाकुर, अरूण ठाकुर,सुभाष महतो, लालू प्रसाद महतो, मंटु महतो, दिवाली देवी, नीतु कुमारी, राखी कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर है.

Web Title : WELL COLLAPSE MADE GOAF