उच्च विद्यालय में बाधित रहा पठन-पाठन

बरवाअड्डा : झारखंड राज्य वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वाहन पर मंगलवार को मंदाकिनी उच्च विद्यालय बड़ाजमुआ में पठन-पाठन बाधित रहा. तय समयानुसार छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे. लेकिन स्कूल में ताला लटका देख वापस अपने-अपने लौट गये. प्रधानाघ्यापक मुचीराममहतो ने बताया कि राज्य कमिटी के आह्वाहन पर एक दिवसीय हड़ताल बुलाया गया था.

प्रमुख मांगों में प्रस्वीकृति नियमावली में संशोधन, घाटा अनुदान एवं अधिग्रहण शामिल है. सरकार हमारी मांगों को शीघ्र पूरा करे. मौके पर सहदेव महतो, सुधीर चंद्र महतो, वीरेश्वर प्रसाद लाला,सरीफ अंसारी, दयामय महतो, सावित्री महतों, मधुमिता महतो, कालीचरण दास, रूपा कुमारी, मनोज महतो, गिरधारी महतो, काजी इंमतियाज आदि मौजूद थे.

Web Title : READING INTERRUPTED IN HIGH SCHOOL