मामूली विवाद में किया भतीजा, भतीजी को घायल

बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर गांव में सोमवार रात को बच्चों के खेलने के दौरान हुए झगड़े के विवाद को लेकर पति, पत्नी ने मिलकर भतीजा एवं भतीजी को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. बुरी तरह से पीटे जाने से लखी कुमारी 13 वर्श गंभीर रूप से घायल हो गयी है.

उसके कान से खून बहने लगा. स्थिति गंभीर देख लखी को ग्रामीणों ने ईलाज के लिए पीएमसीएच में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जाती है. वहीं उसके भाई त्रिपुरारी पांडेय का सर चोट है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया है. बच्चों के पिता का देहांत पूर्व में ही हो चुका है.

इस संबंध में पीडि़त की मां कंचन देव्या ने थाना में आवेदन देकर रवींद्र पांडेय एवं उनकी पत्नी पिंकी देवी पर बच्चों के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है. बच्चों को मामूली बात पर इस कदर पिटाई की जाने से स्थानीय ग्रामीणों में रवींद्र के खिलाफ रोश व्याप्त है.

Web Title : IN MINOR DISPUTES NEPHEW NIECE INJURED