कुमारधुबी मोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू

निरसा : कुमारधुबी मोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सोमवार को ठेकेदार एसपी मल्लिक एवं कंपनी के प्रतिनिधि अभियंता की मौजूदगी में ठेकेदार के लोगों ने मापी का काम किया.

इस मौके पर विधायक अरुप चटर्जी भी मौजूद थे.

अभियंता रेलवे निर्माण आसनसोल मनीष चित्रांशी एवं जेई दयामय बनर्जी ने ठेकेदार के प्रतिनिधि को बताया कि जिस स्थान पर ओवर ब्रिज बनाना है उसी के अनुरूप उन लोगों ने मापी की है.

ठेकेदार के प्रतिनिधि तथा उनके लोगों ने मशीन द्वारा रोड एवं पुल के दोनों तरफ ले आउट बनाया.

इस मौके पर विधायक चटर्जी ने निरसा की जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह यहां की जनता का विश्वास है जो उन्होंने मुझ पर किया और हमारी कड़ी मेहनत और संघर्ष की बदौलत आज यह काम जमीन स्तर पे आया है.

उन्होंने बताया कि आज मापी और ले आउट का काम हुआ है.

जल्द ही विधिवत शिलान्यास कर काम शुरू कर दिया जाएगा.

इस मौके पर विधायक अरुप चटर्जी के अलावा अम्बिका पासवान, मुन्ना यादव, नसीम खान, कुलदीप सिंह, अमरजीत यादव, श्लोक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Web Title : CONSTRUCTION OF RAILWAY BRIDGE STARTED AT KUMARDHUBI MORE