ढुल्लू महतो की क्रिमिनल अपील पर सुनवाई, अगली तारीख मुकर्रर

धनबाद : बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो की ओर से दाखिल क्रिमिनल अपील (59/16) पर बुधवार को प्रधान जिला जज अंबुज नाथ की अदालत में सुनवाई हुई. बचाव पक्ष बहस में शामिल नहीं हुआ. अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 9 नवंबर तय की.

गौरतलब है कि न्यायिक दंडाधिकारी मोहम्मद उमर की अदालत ने एक मामले में आरोपी ढुल्लू महतो सहित सात आरोपियों को एक साल की सजा सुनाई थी. ढुल्लू से जुड़े अन्य मामलों में भी सुनवाई हुई. एएसआई अरुण कुमार शर्मा के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया गया था. सैमुअल लिंडा के बयान पर 15 सितंबर 2010 को बाघमारा थाने में ढुल्लू सहित दस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

 

Web Title : COURT HEARED CRIMINAL APPEAL OF DHULLU MAHATO