एसएसपी कार्यालय में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग

धनबाद : एसपी अंशुमान कुमार ने सोमवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित क्राइम मीटिंग में रंगदारी मांगनेवालों की सूची थानेदारों से मांगी. रंगदारों के खिलाफ सीसीए लगाने की कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने हर थाने से 10-10 सक्रिय अपराधियों के नाम मांगे हैं. साथ ही उनके क्षेत्र में अपार्टमेंट और किराए के मकानों में रहनेवालों का वेरीफिकेशन कराने को भी कहा है. एसपी ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और बैंकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में भी भी जानकारी ली. 

Web Title : CRIME MEETING HELD AT SSP OFFICE