महाशिवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

राजगंज : राजगंज के महेशपुर पंचायत स्थित बरडार में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक झुमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में आजसू के केंद्रिय सचिव सह जिप सदस्य श्री सुभाष राय मौजूद थे. उन्होंने विधिवत फिता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की डीजे व आरकेष्ट्रेरा के इस युग में न झुमर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने वाले आयोजन समिति बधाई के पात्र है.

उन्होंने कहा आज युवाओं को चाहिए की बढ़ चढ़ कर ऐसे कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये जिससे झारखंड के सांस्कृतिक को बरकरार रखा जा सकें.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद सिंह, वार्ड सदस्य कमलेश कुमार सिंह, जितेन्द्र सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, टेकलाल प्रसाद, जिष्णु प्रसाद सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्तागण मौजूद थे.

Web Title : CULTURAL PROGRAM ON MAHASHIVRATRI