छठ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कतरास : धनबाद के कतरास रोड में छठ तालाब पूजा समिति की ओर से मंगलवार की संध्या संस्कार भारती सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कि pujaया गया.  इस अवसर पर सोना रावल, कावेरी सरकार राठोड़, रिचा सिंह, पप्पू बगेड़िया, कुशांत सेनगुप्ता व अन्य कलाकारों ने छठ माँ के भजन प्रस्तुत किए.

सोना रावल ने जहां –गांव के अधिकारी, तु बड़का भईया हो- सहित भोजपुरी व मैथली में छठ गीत प्रस्तुत कर से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं कावेरी सरकार राठोड़ ने -एक राधा एक मीरा-, रिचा सिंह ने सत्यम् शिवम् सुन्दरम्, पप्पू बगेड़िया वे एक आस तुम्हारी है...विश्वास तुम्हारा है...अब तेरे सिवा मैया.. तथा कुशांत के भजन से माहौल भक्तिमय कर दिया.

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता स्वपन मुखर्जी, बैंक मोड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह, समिति के अध्यक्ष राजनारायण तिवारी, मंत्री बिन्देश्वरी चौरसिया, पार्षद राकेश राम, द्वारिका तिवारी, सोनु सिंह, अशोक चौरसिया, राज कपूर सिंह, किशोर चावड़ा, जितेन्दर, युग चावड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि यहां पर 1980 से छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें धनबाद सहित अन्य जिले के कलाकार अपनी प्रस्तुती से सभी का मन मोह लेते हैं.  

Web Title : CULTURAL PROGRAM ORGANIZED ON THE OCCASION OF CHHATH