साइबर क्रिमिनल को कर्णाटक पुलिस ने धनबाद से दबोचा

धनबाद : सैकड़ों लोगों के बैंक खाते से पैसा उड़ानेवाले गैंग की तलाश में कर्नाटक पुलिस शुक्रवार को धनबाद पहुंची और बैंकमोड़ पुलिस के सहयोग से मटकुरिया पंजाबी मुहल्ले से रोहित दत्ता नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार वह धनबाद जेल में बंद शाह अय्याज गिरोह का सदस्य है. कर्नाटक में एक व्यक्ति के खाते से 80 हजार उड़ाने के बाद शाह ने रोहित के खाते में पैसा ट्रांसफर किया था. पुलिस के अनुसार मनी ट्रांसफर के बाद रोहित ने पैसा निकालकर कुछ अपने पास रखा और शेष अय्याज को सौंप दिया था.

मालूम हो कि डेढ़ माह पहले सदर पुलिस ने बिरसा मुंडा पार्क के पास से अय्याज गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उनकी निशानदेही पर आधा दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड, लैपटॉप, विदेशी मुद्रा व मोबाइल बरामद किए गए थे.

Web Title : CYBER CRIMINAL ARRESTED BY THE KARNATAKA POLICE DHANBAD