23 हजार परिवारों को रोजगार उपलब्ध : उपायुक्त

धनबाद : 69वां स्वाधीनता दिवस धनबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउण्ड में आयोजित हुआ. ग्रोल्फ ग्राउण्ड में उपायुक्त कृपानंद झा ने झण्डोत्तोलन किया.

इस अवसर पर उपायुक्त ने अपनी अभिभाषण में सभी लोगों को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी. उपायुक्त ने कहा आज बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनकर खड़ी है.

सरकार इस समस्या के प्रति गंभीर है. सरकारी कार्यालयों में खाली पड़े पदो के विरूद्ध नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है. मनरेगा के माध्यम से 7 लाख 23 हजार मानव दिवस सृजित कर कुल 23 हजार परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है.

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 117 बेरोजगारों को 293 लाख का अनुदानित ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार मुहैया कराया गया है. रिक्सा चालक कल्याण योजना अन्तर्गत शहरी क्षेत्र के 71 बी.पी.एल. रिक्सा चालक को रिक्सा प्रदान कर स्वालम्बी बनाया गया. लम्बे प्रतीक्षा के बाद एक निजी कारखाना मुगमा में बनकर तैयार है जिसमें हजारो लोगों को रोजगार का अवसर मिलने की संभावना है.

उपायुक्त ने उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों से अह्वान किया कि वे उद्योग की स्थापना कर रोजगार का अवसर बढ़ायें. जिला प्रशासन द्वारा उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा.

उपायुक्त ने कहा इस अवसर पर उपस्थित स्वतंत्रता सैनानियों के प्रति विषेश रूप से अभार व्यक्त करता हॅू जिनकी त्याग एवं तपस्या से हमें आजादी मिली.

आज ही के दिन महात्मा गाँधी, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद तथा अन्य स्वतंत्रता सेननियों की वीरता एवं अटूट एकता के सामने अंग्रेजी हुकूमत को घुटना टेकने पर विवश होना पड़ा था. उन्होंने कहा आईए आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाले महापुरूषों एवं अमर शहिदों को शत-शत नमन करें और उनके बताये राह पर चलकर देश की अखण्डता तथा सम्प्रभुता बनाये रखने का संकल्प लें.

उन्होंने कहा सामाजिक सुरक्षा के प्रति भी सरकार संवेदनशील है. विभिन्न पेन्शन योजना के तहत कुल 60986 वृद्ध, विधवा, निःसहाय एवं निःशक्त को ऑन लाईन पेन्शन का भुगतान समय से किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री जन-धन योजना से 5 लाख से अधिक व्यक्तियों का बैंक में खाता खोलवाया गया है. एक लाख से भी अधिक लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा घोषित बीमा योजना तथा पेन्शन योजना से जोड़ा जा चुका है.

मुख्यमंत्री दाल-भात योजना तथा सोना-सोबरन धोती साड़ी योजना से सस्ता खाना एवं वस्त्र उपलब्ध कराने तथा बी.पी.एल. परिवारों को एक रूपये प्रति किलो के दर से 35 कि.ग्रा. अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत तीन लाख 36 हजार परिवारों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु गारंटी प्रदान करने की कार्रवाई चल रही है.

कोई भी निर्धन परिवार आवास विहीन नहीं रह जाए इस पर भी सरकार पूरी तरह संवेदनशील है. ग्रामीण आवास योजना के तहत 2 हजार 549 आवास निर्माण कराने की कार्रवाई चल रही है. शहरी क्षेत्र में राजीव गांधी आवास योजना के तहत 1983 लाभुकों के आवास निर्माण की योजना का सफल कार्यान्वयन कराया गया है.

स्वास्थ्य सेवा को सृदृढ़ करने का प्रयास जारी है. स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की कार्रवाई चल रही है. साधन के अभाव में लोग उपचार से वंचित नहीं रह जाय इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है तथा असाध्य रोग से पीडि़त गरीब लोगों को अलग से सहायता प्रदान की जा रही है. इसके तहत एक वर्ष के अन्दर 87 मरीजो को एक करोड़ 38 लाख रूपये की सहायता प्रदान की गयी है.

इसके साथ उपायुक्त ने स्वच्छ पेयजल, शिक्षकों के रिक्त पदो को भरने की कार्रवाई, छात्रों को समय से छात्रवृति का भुगतान, गरीब परिवार के बच्चों को निजी विद्यालयों में नामांकन, स्वच्छता, जिले के विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, व्यवसाय, रोजगार आदि को विकसित करने, ग्रामीण यातायात को सुगम एवं सरल बनाने, पथ निर्माण विभाग द्वारा 125 करोड़ की लागत से चार पथों के चैड़ीकरण की योजना पर भी विस्तार से कहा.

इस अवसर पर अपने कर्तव्य का अच्छी तरह से निर्वाह करने वाले मो. अलीमुद्धीन, पुलिस निरीक्षक सदर अंचल, बैंक मोड़, परमेश्वर प्रसाद, पुलिस निरीक्षक, चिरकुण्डा अंचल, अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बैंक मोड़, ओम प्रकाश दास, परिचारी, परिवहन शाखा, पुलिस केन्द्र, तथा सुरेन मुर्मू, परिचारी, उपस्कर शाखा, पुलिस केन्द्र, को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक राकेश बंसल ने मोमेन्टो देकर सम्मानित किया.

जनगणना 2011 में उत्कृष्ट कार्य करने पर धनबाद जिला के 14 पदाधिकारी व कर्मियों को रजत पदक एवं प्रमाण पत्र तथा 10 पदाधिकारी-कर्मियों को कास्यं पदक एवं प्रमाण प्रत्र उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमण्डल पदाधिकारी तथा उप विकास आयुक्त ने दिया.

कार्यक्रम में दो स्वतत्रंता सेनानी शिव शंकर ठाकुर एवं वीरा देवी को शॉल एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया.

69वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन, मिश्रित भवन, अनुमण्डल कार्यालय, बन्दोबस्त कार्यालय, गाँधी सेवा सदन, रेडक्रॉस भवन, डी.बी.आर.एस., सिविल कोर्ट, धनबाद क्लब, नगर निगम तथा अन्य सरकारी कार्यालयों में झण्डोत्तोलन किया गया. संयुक्त परेड में सी.आइ.एस.एफ., आर.पी.एस.एफ., जैप, डी.ए.पी., डी.ए.पी. महिला, गृह रक्षक, एन.सी.सी., एन.सी.सी. महिला, स्काउट एवं गाईड प्लाटुन ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन डीपीआरओ श्रीमती रश्मि सिन्हा ने किया.  

Web Title : DC KN JHA ANNOUNCED JOB TO BE GIVEN TO 23 THOUSAND FAMILIES UNDER MANREGA ON THE EVE OF INDEPENDENCE DAY