चिकित्सको के आन्दोलन पर बोले डॉ. हर्षवर्धन, एक्ट लागू करने पर करेंगे बात

धनबाद : देश के 18 राज्यो में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू है झारखण्ड में भी इस एक्ट को लागू करने के लिए आईएमए आन्दोलन पर है और आईएमए के अध्यक्ष ने भी मुलाकात कर इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया है. झारखण्ड राज्य में भी एक्ट लागू हो इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर बात करेंगे.

यह बातें केन्द्रीय मंत्रीर डॉ. हर्ष वर्धन ने मिडिया से कहीं. उन्होने आगे कहा कि एक्ट की शुरूवात आन्ध्र से हुई थी बहुत समय पहले दिल्ली में भी यह लागू हुआ. झारखण्ड में किन कारणो से एक्ट लागू नही हो सका इसकी जानकारी मुख्यमंत्री से लेंगे. उन्होने कहा कि हर कंजुमर अच्छा होता है या फीर सभी चिकित्सक खाराब होते है ऐसी बात नही है .

Web Title : DR. HARSHVARDHANS STATEMENT ON DOCTORS WORK OUTS