इंडसट्रियल व सिंफर वैज्ञानिको के बीच बैठक आयोजित

धनबाद : केन्द्रीय मंत्री के दौरे को लेकर आज सिंफर सभागार में जिले के इंडसट्रियल व सिंफर वैज्ञानिको के बीच बैठक आयोजित की गई. केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रोदोगीकी मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन बैठक में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. डॉ. हर्ष वर्धन ने अपने सम्बोधन में इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में वैज्ञानिक तकनीक की महत्ता एवं इंडसट्रियल व वैज्ञिनिको के बीच के परस्पर सम्बंध से उन्हे परिचित कराया.

बैठक के उपरांत पत्रकारो से बातचीत के क्रम में उन्होने कहा कि इंडसट्रीज के लोग और वैज्ञानिक के बीच गहरा सम्बंध है और दोनो एक दुसरे के पूरक है. उन्होने यह भी कहा कि इंडसट्रीज के लोगो को केवल अपना व्यापार ही नही देखना चाहिए. बल्कि काम ऐसा भी होना चाहिए जिससे देश का बड़ा हीत हो और तभी भारत सरकार के स्टार्टप इंडिया का सपना साकार होगा.

Web Title : MEETING HELD AT SIMFAR